...

10 views

क्या है मोहब्बत , कहां है मोहब्बत आज के दौर में
ये मोहब्बत ना जो क्यों मोहब्बत जैसी नहीं रही
अब तो ज़िंदगी में सच्ची इनायत जैसी नहीं रही
क्या है मोहब्बत , कहां है मोहब्बत का प्रश्न बना
आज - कल ये मोहब्बत नज़ाकत जैसी नहीं रही

पहले की तरह वो एहसास, वो ज़ज्बात कहां रहा
अजी यहां तो मोहब्बत सच्ची इबादत जैसी नहीं रही
ये दौर थोड़ा जिस्मानी ताल्लुक़ातों का चल रहा है
इस ज़माने में मोहब्बत कहां शिद्दत जैसी नहीं रही

ना जाने क्यों...