...

1 views

RESULT
आज result आया है, कोई बहुत खुश है और कोई बहुत दुखी।
कोई सबको marks बता रहा है तो कोई सबसे marks छुपा रहा है।
कोई खुद की गलती मान रहा है तो कोई teacher को गलत ठहरा रहा है।
कोई कहता है marks तो होते हैं सिर्फ कुछ numbers।
कोई कहता है numbers ही तो important होते हैं।
कोई अपने numbers को accept कर रहा है।
कोई rechecking का form कहां भरेगा पूछ रहा है।
किसी को supplementary की तैयारी में लगना है।
किसी को college entrance का सोचना है।

पर सच तो ये है कि-
ज़्यादा marks आये या कम उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आप doctor बनो या engineer उससे कुछ नहीं बदलता।
आप BBA करो या MBA उससे क्या ही हो जायेगा?
आप खूब पैसा कमाओ या छोटी सी दुकान चलाओ ये important नहीं है।
आप फर्राटेदार English बोलो या words को गलत pronounce करते रहो।
ये life का important part तो बिल्कुल नहीं होता?

Important होता है कि आप इन्सान कैसे हो।
Important होता है कि आप किसी का दिल तो नहीं दुखाते ना।
Important होता है कि आप धोखे से तो नहीं कमाते ना।
करोडो के घोटाले नहीं करते, ईमानदारी से काम करते हो तो marks कोई नहीं देखता,आपका किरदार देखते हैं।
किसी की मदद करते हो, किसी को खुशी देते हो तो marks कोई नहीं देखता ।
किसी को अपशब्द नहीं कहते, किसी को नीचा नहीं दिखाते तो marks कहाँ बीच में आते हैं?
आप audi में घूमो या पैदल, आप topper हो या failure, यदि इन्सान सही नहीं हो तो फर्क पड़ता है।
क्योंकि अन्त में लोग देखते हैं सिर्फ आपकी मासूमियत, आपकी इंसानियत, आपकी नियत, आपकी काबिलियत, बस और कुछ नहीं।
ना marks ना percent ना merit।
तो आज से खुद को एक अच्छा इन्सान बनाईये।
इस अच्छाई से अपने सुनहरे भविष्य को सजाइए।
आपकी teacher...



© Santoshi