...

9 views

जल की कीमत
प्रतिदिन....

बूंद-बूंद जल की कीमत समझिए

वक़्त एक दिन ऐसा कहर ढायेगा ,

प्रकृति का रूप, रंग ढ़ल जाएगा

नदी-नाले-झील-कुएं सूख जायेंगे ,

पेड़-पौधे वन्य जीव मृत:प्राय बन जाएंगे

रूह तड़प-तड़प कर प्यासी मर जाएंगी

धरा का निर्मल हृदय चिल्ला उठेगा ,

मौत का भंयकर तूफ़ान आएगा

भूमि रुद्र तांडव नृत्य करेंगी ,

आभ नग्न मस्तक झुक जाएगा

हवा का रूख थम जाएगा ,

मिट्टी लथलथ लहू पियेंगी

संसार का गर्भ कमल उजड़ जाएगा ।

© -© Shekhar Kharadi
तिथि- २२/३/२०२२, मार्च

पानी के बग़ैर एक दिन जी कर देखिए, पानी की बूंद बूंद कीमत समझ में आ जाएंगी । जरा सोचिए जिसके बिना आप एक दिन भी नहीं रह सकते हैं क्या उसे आप यूं ही बर्बाद कर सकते हैं, हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि पानी का फिजूल में खर्च न करें, जितना हो सकें उतना बचाएं, आनेवाले भविष्य के लिए क्योंकि " जल है तो कल है " प्रति साल २२ मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य है कि विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवंम सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर ध्यान केन्द्रित करता है ।

Seve Water, Seve Nature, Seve Life