...

10 views

वक़्त_एक बदलाव
वक़्त ने हमें नहीं बदला
हमने अपना वक्त बदला है
मुसीबतों से हमने रास्ता नहीं बदला
उन रास्तों पे चल कर लड़ना सीखा है।

हवाओं से डर से हमने आशियाना नहीं बदला
इनके विपरीत अपने पंखों से उड़ान भरी है
जो नहीं मेरे हाथो के लकीरों में
उनमें भी हमने जान भरी है
किस्मत के कोरे पन्नों पर अपनी मेहनत से अपनी पहचान लिखी है।
@merikalam75 (insta I'd)
© 3gnp