...

13 views

Tod Diya
उसने हमें टुकड़ों में तोड़ दिया,
टूटे हुए टुकड़ों को किसी वीराने में छोड़ दिया,
हम चाहते तो थे, उन टुकड़ों से आशियाना बनाएं।
उसने तो आशियाना बनाने की सारी उम्मीदों को ही छोड़ दिया
अब हम नहीं चाहते कि वह वापस आए
और हम उसके पास जाए
पर एक बार तो सही ,
उसकी गलती तो उसे याद आए.....

© All Rights Reserved