...

5 views

जीना इसी का नाम
#पहचान
बनेगा जो शाश्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा;

आख़िरी सांस लेने से पहले,
गुमनामी में खोने से पहले ,

मेहनतों की कुछ बूंदों से ,
अपनी पहचान बना ले,

बेइज्जत करते हैं जो तुझको,
उनमें अपना तू मान बना ले,

शाश्वत इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
जंग नहीं जीवन को ,खेल बना ले,

जीना आसान होता है ऐसे में,
दुश्मन से भी दोस्त सा मेल बना ले,

दुश्मन से भी दोस्त सा मेल बना ले.......
© Munni Joshi