...

7 views

निगाहें बोलती हैं
हम भी चुप रहे
वो भी चुप है
निगाहें बोलती हैं
लेकिन क्या कहें
कोई भी पहल करने
के खातिर तैयार नहीं
लेकिन दिल की धड़कन
सब बयान करती है।
उनके दिल के हाल की
हमें ख़बर पूरी है
हमारे दिल में क्या है
वो भी अनजान नहीं
हम भी चुप रहे
वो भी चुप है
निगाहें बोलती हैं
मुस्कुराहट सब बयान करती है
आंखें कुछ भी कहने से कतराती हैं
नज़र का कमाल तो देखिए जनाब
देखती भी जी भर के हैं
और नज़र झुका भी लेती हैं
हम भी चुप है
वो भी चुप है
निगाहें बोलती हैं
होंठों का जिद्दी पन
और नज़रों की शर्म
हमें और करीब ले कर आती है
हम भी चुप रहे
वो भी चुप है
निगाहें बोलती हैं।
© Srishti