...

3 views

कलाम ( एक जीवनी)

*कि अखबारों को बेचकर कलम चलाता है कौन*
*कि कहानी अपनी खुद सोचकर बनाता है कौन*
*यूहीं नहीं बनती मिसालें ज़िन्दगी की राह में*
*कलाम सी ताकत देखें दिखाता है कौन*

*_चलो आज मै सबको कहानी एक बताता हूं_*
*_कलम की जुबानी कलाम को समझाता हूं_*

रामेश्वरम में जन्मा , वो तो एक सितारा था
देश का प्यारा जग का प्यारा , सबकी आंखों का तारा था
गरीब परिवार में जन्म लिया , शिक्षा का न सहारा था
अखबार बेचकर शिक्षा लीनी , वो जग का एक किनारा था

शिक्षक की अनुप्रेरणा से , सपना नेक उचारा था
नाव किराया ही केवल , उनके घर का एक सहारा था
उड़ान लगा सपनों को उसने , मिशन एक संभारा था
भारत मां का पुत्र जो ठहरा , सपनों पर जीवन वारा था

धीरे धीरे मिली सफलता , कौशल खूब सुधारा था
सन 72 में एसएलवी 3 को , खूब निखारा था
प्रथ्वी , अग्नि लक्ष्यभेदी से भारत को दिया सहारा था
आनन फानन में ही भारत को...