...

4 views

सड़क के वो मासूम जानवर ।
कभी किसी छोटे बच्चे को माँ के बिन देखा हैं ?
शायद हाँ ,
शायद नहीं ।

मैं मनुष्यों की नहीं
उन पशुओं की बात कर रही हूँ
जो
मासूम से नज़र आते हैं ,
सड़को पर ही अपना सारा जीवन बिताते हैं
अलग किया हैं उनको
उनके अपनों से ,
फेका हैं बाहर उनको
उनके घरों से ।
क्यों ?
क्योकि वे उनके काम के नहीं ,
जो आते हैं ,
उन्हे तो बडे़ प्यार से पालता हैं मनुष्य ।
पर क्या
जब बदले में कुछ मिले
तभी हम किसी को अपनाते हैं ?

कभी बिन खाए ही
कुछ सो जाते हैं ,
कुछ खो जाते हैं ,
उस पर भी इनका बहिष्कार होता हैं ,
कुछ पापी मनुष्यों इन्हे जि़दां जलाते हैं ।

शायद मनुष्यों के पास दिल इनके लिए ही हैं
क्योकि कुछ हैं
जो इन्हे दिल से अपनाते हैं ।

हैं क्या ऐसे मनुष्य इस धरती पर ?
कम ही है पर है तो सही ।




© meltedwords