
39 views
तू मेरी चाहतों का कोई किस्सा पुराना है..# (for my love 💕)
तू मेरी चाहतों का कोई किस्सा पुराना है
जो जन्मों से इस रूह का कोई हिस्सा पुराना है
दुनिया कुछ भी इसे समझे
मैं बस इतना समझती हूं
कि मैं तेरी दीवानी हूं और तू भी मेरा दीवाना है 👩❤️👨
तू मेरी चाहतों का ......
ना मुझे महलों की ख्वाइस है
ना ही जन्नत ही जाना है
मेरा तो बस केवल तेरे दिल में ठिकाना है 💖
तू जो साथ है मेरे ये रब की दुआएं हैं
जो बांधा प्रेम का बंधन उसे हमको निभाना है
तू मेरी चाहतों का....
पाकर तुझे हमको हुई हर खुशी हासिल
जो इस नाचीज़ को तूने
समझा प्यार के काबिल 💕
जब तक है साथ ये तेरा
मुझे कुछ और ना पाना है
है रब से यही आखिरी ख्वाइस
मुझे तेरे कांधे पे जाना है 🙏
तू मेरी चाहतों का कोई किस्सा पुराना है
जो जन्मों से इस रूह का कोई हिस्सा पुराना है
© Rekha pal
जो जन्मों से इस रूह का कोई हिस्सा पुराना है
दुनिया कुछ भी इसे समझे
मैं बस इतना समझती हूं
कि मैं तेरी दीवानी हूं और तू भी मेरा दीवाना है 👩❤️👨
तू मेरी चाहतों का ......
ना मुझे महलों की ख्वाइस है
ना ही जन्नत ही जाना है
मेरा तो बस केवल तेरे दिल में ठिकाना है 💖
तू जो साथ है मेरे ये रब की दुआएं हैं
जो बांधा प्रेम का बंधन उसे हमको निभाना है
तू मेरी चाहतों का....
पाकर तुझे हमको हुई हर खुशी हासिल
जो इस नाचीज़ को तूने
समझा प्यार के काबिल 💕
जब तक है साथ ये तेरा
मुझे कुछ और ना पाना है
है रब से यही आखिरी ख्वाइस
मुझे तेरे कांधे पे जाना है 🙏
तू मेरी चाहतों का कोई किस्सा पुराना है
जो जन्मों से इस रूह का कोई हिस्सा पुराना है
© Rekha pal
Related Stories
46 Likes
30
Comments
46 Likes
30
Comments