जब मैं ,मैं ना रहा
जब हमारी खुशी का वजह हम से न हो तो हम रिश्तों में ज़रूरी होने लगते है ,उन रिश्तों की जरूरत होने लगते है ।
जब खुशी भी हमारी हो उस खुशी का वजह भी हम हो तो हमारे लिए रिश्तों के मायने सिर्फ जरूरत होने लगते है।
जरा गौर फरमाए जनाब
इस कलयुग में ये भी एक काला सत्य है की हमारे लिए हर रिश्ता जरूरी हों ये जरूरी नहीं।
कुछ रिश्ते जरूरत भर के ही रह जाते है जब हमारे उन रिश्तों में होने के मायने उन रिश्तों में कही खो जाते है।
तभी तो हमें उन रिश्तों का कर्ज हमें किश्तों में चुकाना पड़ता है ।
स्वाद अगर कड़वाहट की भी हो तो स्वाद मीठा है बोल के उस रिश्ते के लिए प्यार जताना पड़ता है।दर्द बदनसीबी का छुपाकर खुद को खुशकिस्मत बोल के खुद को बेवकूफ बनना पड़ता है।
जब हमारी खुशी खुद से न हो तो हमारे लिए हर रिश्ता जरूरी होने लगता है लेकिन अगर ये खुशी खुद से हो तो हमारे लिए हर रिश्ता जरूरत होने लगता है।
पर अफसोस दुनिया के नज़रों में वह खुदगर्ज सा होने लगता है।
क्या?ये हमेशा जरूरी है की हमारी खुशियों की वजह कोई
और बने।
क्या? ये हमेशा ज़रूरी है की
शब्द हमारे हो पर इन शब्दों का लहजा कोई और बने।
कोई इंसान की खुशी उसी के हाथों में ही ना ठहरे कोई इंसान इतना कमजोर क्यों ? बने।
© aman 8111819@
जब खुशी भी हमारी हो उस खुशी का वजह भी हम हो तो हमारे लिए रिश्तों के मायने सिर्फ जरूरत होने लगते है।
जरा गौर फरमाए जनाब
इस कलयुग में ये भी एक काला सत्य है की हमारे लिए हर रिश्ता जरूरी हों ये जरूरी नहीं।
कुछ रिश्ते जरूरत भर के ही रह जाते है जब हमारे उन रिश्तों में होने के मायने उन रिश्तों में कही खो जाते है।
तभी तो हमें उन रिश्तों का कर्ज हमें किश्तों में चुकाना पड़ता है ।
स्वाद अगर कड़वाहट की भी हो तो स्वाद मीठा है बोल के उस रिश्ते के लिए प्यार जताना पड़ता है।दर्द बदनसीबी का छुपाकर खुद को खुशकिस्मत बोल के खुद को बेवकूफ बनना पड़ता है।
जब हमारी खुशी खुद से न हो तो हमारे लिए हर रिश्ता जरूरी होने लगता है लेकिन अगर ये खुशी खुद से हो तो हमारे लिए हर रिश्ता जरूरत होने लगता है।
पर अफसोस दुनिया के नज़रों में वह खुदगर्ज सा होने लगता है।
क्या?ये हमेशा जरूरी है की हमारी खुशियों की वजह कोई
और बने।
क्या? ये हमेशा ज़रूरी है की
शब्द हमारे हो पर इन शब्दों का लहजा कोई और बने।
कोई इंसान की खुशी उसी के हाथों में ही ना ठहरे कोई इंसान इतना कमजोर क्यों ? बने।
© aman 8111819@