किश्मत
माँ बाप ने हमको जन्म दिया
पाला पोसा और बड़ा किया।
जिसने यह मौका हमें दिया
धरती पर हमने जन्म लिया।
किस्मत है मेरी मत पूछो
जब मैंने यह सागर देखा ।
छोटी थी मिट्टी में खेली
माँ बाप ने कितना दुलार किया।
अब हमको भी कुछ करना है
तभी तो इसने जन्म दिया।
कुछ करके हमें दिखाना है
आकाश चूमकर आना है।
आखिर बेटी यह किसकी है
माँ बाप की है माँ बाप की है।
माँ बाप ने हमको जन्म दिया
माँ बाप ने हमको जन्म दिया।
पाला पोषा और बड़ा किया
माँ बाप ने हमको जन्म दिया।
© Neha
पाला पोसा और बड़ा किया।
जिसने यह मौका हमें दिया
धरती पर हमने जन्म लिया।
किस्मत है मेरी मत पूछो
जब मैंने यह सागर देखा ।
छोटी थी मिट्टी में खेली
माँ बाप ने कितना दुलार किया।
अब हमको भी कुछ करना है
तभी तो इसने जन्म दिया।
कुछ करके हमें दिखाना है
आकाश चूमकर आना है।
आखिर बेटी यह किसकी है
माँ बाप की है माँ बाप की है।
माँ बाप ने हमको जन्म दिया
माँ बाप ने हमको जन्म दिया।
पाला पोषा और बड़ा किया
माँ बाप ने हमको जन्म दिया।
© Neha