...

27 views

जिसे चाहो वो हर रोज नहीं आता 😏😏😏😏
जिसे चाहो वो
हर रोज़ नहीं आता 🙃
और ये दिल उसके
सिवाय किसी से कुछ
कह नहीं पाता 🤷

ऐसा नहीं है कि
कोई और को कभी
कुछ कहने का कोशिश नहीं
किया हो 😶‍🌫️😶‍🌫️

पर सब बोर हो जाते मेरे से
उसके सिवाय कोई
मुझे झेल नहीं पाता 🙃🙃

बाकी लोग याद
करते जब उनका timepass
नहीं होता ना 😁

क्योंकि मैं " सिल्क " हूँ ना उनकी
अरे means मैं
entertainment हूँ ना 🤭😁
तो entertain होने आते मेरे पास🤣

पर मैं अपना सारा विषाद
लेके उसके पास हूँ जाता 🥺
और उसके जैसे
अपनेपन से अब कोई नहीं बतियाता 😏😏

वैसे तो ना किसी से
कोई उम्मीद रखता हूँ अब 😄
और ना किसी पर
भरोसा हूँ रख पाता 🙃

पर पता नहीं
क्यों उससे trust...