...

13 views

छोड़ ना जिंदगी!
छोड़ ना जिंदगी !
ये हरबार की कहा सुनी
ये बातें जली कटी भुनी।
ये हज़ारों गलतफहमियां
ये बेफायदे की चुगलियां।
ये रोज़ हर एक के
साथ बढ़ती दूरियां।
छोड़ ना जिंदगी !
ये सब।
चल ना
कुछ ख़ास करते हैं।
सब बातें भूल के
अब आना।
चल सब साथ जीते हैं।।

c@ Harshita Tripathi