तेरा मेरा रिश्ता
तेरा मेरा रिश्ता कैसा है
जितने दूर है उतने पास नज़र आता है
क्यों जब भी किसी राह से गुजरूँ
तेरा ही ख्याल आता है
कभी तेरी यादें रूला देती है
कभी तेरी यादें खुशियाँ देती है
कभी तेरी यादें बैचेन कर देती है
कभी तेरी यादें सुकून देती है
मेरा हर इक पल तेरी मोहब्बत से रोशन होता है
मेरी तन्हाई में, मेरी अकेली रातों में
मेरी हर इक बातों में
मेरे अहसासों में
मेरी किताबों में
मेरेे खवाबों में
तू ही तो होती है
जब तू छत पर नज़र आती है
मैं दौड़ा चला आता हूँ
तेरी सादगी से भरे चहेरे में
न...
जितने दूर है उतने पास नज़र आता है
क्यों जब भी किसी राह से गुजरूँ
तेरा ही ख्याल आता है
कभी तेरी यादें रूला देती है
कभी तेरी यादें खुशियाँ देती है
कभी तेरी यादें बैचेन कर देती है
कभी तेरी यादें सुकून देती है
मेरा हर इक पल तेरी मोहब्बत से रोशन होता है
मेरी तन्हाई में, मेरी अकेली रातों में
मेरी हर इक बातों में
मेरे अहसासों में
मेरी किताबों में
मेरेे खवाबों में
तू ही तो होती है
जब तू छत पर नज़र आती है
मैं दौड़ा चला आता हूँ
तेरी सादगी से भरे चहेरे में
न...