...

11 views

समझ नहीं आता मुझे
समझ नहीं आता मुझे
मैं करूं तो क्या करूं
बता, मैं तुझसे नफरत करूं
या मैं तुझसे प्यार करूं
तेरी किस बात पर बता,
मैं तुझ पर ऐतबार करूं
आज तक मेरे प्यार का,
तूने कुछ सिला तो दिया नहीं
मेरे जिस्म को तो छू गया,
मेरी रूह को तूने छुआ नही
मेरे दिल को...