...

16 views

हमारा ये प्यार ख़्वाब 😌
सुनो न मेरी बात 🥺
नहीं चाहिए मुझे वो कहानी कविताओं की तरह
*अमर प्रेम* जो अमर तो कहलाता है
किंतु केवल तब जब हो बिछोह 🥺

नहीं जीना मुझे वियोगिनी बन
और ना बनना कोई महान नायिका
जिसने त्याग दिया प्रेम में मिलन🥺

चाहिए है मुझे तुम्हारा साथ सदा के लिए
चलना है संग तुम्हारा हाथ थामे 🤭

हां
सुनो न मेरी बात 🤗
सुन तो लो मेरी बात ✨
सुन भी भी मेरी बात 💫
सुनो न🤗

बस चाहिए सिर्फ़ दिल से
एक बस तुम्हारा ही साथ❣️

उफ्फ ! ये मेरे मनमाने ख्वाब
बस केवल मेरे ख़्वाब😢

तुम भी कभी देखो न
ऐसे ही प्यारा सा ख़्वाब ❣️
और हम दोनों मिलकर पूरा करें
"हमारा ये प्यारा ख़्वाब"✨

सुनो न मेरी बात✨
© एक पहेली💞