...

12 views

इजहारे महोब्बत
तेरी इजाज़त हो अगर हाले दिल ब्या करूँ
तुमसे महोब्बत है बेशुमार मुझे
आज तुमसे इजहारे महोब्बत करूँ

तुम्हारा साथ मुझे भरी दोपहरी की छांव सी लगती है
तेरे होने भर का अहसास मुझे
मिलों दूर होते हुये भी गले से लगाये हो लगता हैं

मेरे दिल के हर धड़कन में बसे हो तुम
हम रूह से चाह कर आये है...