कैसे हो तुम जानते हो खुद को
तुमने कभी निहारा है खुद को
खुद से ही सवाल किये हैं
अपनी कौन सी बात अच्छी लगी
कौन सी कमी सबको दिखती है तुम्हारी
क्या मन को सुंदर करना चाहोगे
सबसे अलग दिखना चाहोगे
कि तुम्हारी आंखें बोलें
और सब तुम्हें सुनना चाहें
तो रात में अच्छी नींद लेना
सिर्फ अपनी अच्छाई...
खुद से ही सवाल किये हैं
अपनी कौन सी बात अच्छी लगी
कौन सी कमी सबको दिखती है तुम्हारी
क्या मन को सुंदर करना चाहोगे
सबसे अलग दिखना चाहोगे
कि तुम्हारी आंखें बोलें
और सब तुम्हें सुनना चाहें
तो रात में अच्छी नींद लेना
सिर्फ अपनी अच्छाई...