...

10 views

धीरज धरो
कार्य पूर्ण अवश्य होगा
लगन से मेहनत करो
सही समय में ही होगा
थोड़ा सा धीरज धरो

पूरी शिद्दत से करो
बेहतर परिणाम ही मिलेगा
कमी ना आने दो
कोशिश में अपनी
चमत्कार खुद ही होगा
इतना तो विश्वास रखो

श्रेष्ठ फल के लिए
श्रमदान करो
कार्य में आने वाली बाधा से
ना भयभीत हो
कर्म करो श्रम करो
कार्य कुशलता पूर्ण होगा
थोड़ा सा धीरज धरो ......

-tj dhruw