...

10 views

जब आए हमारी याद!
जब आए हमारी याद, तो ज़रा सा बोल दिया करो,
जब हो मन उदास, तो ज़रा सा लबों को खोल दिया करो,

आपके दिल की धड़कन बनकर, आपकी सांसों में महक जाएंगे,
आप जिस तरफ भी देखोगे, आपको हम ही नज़र आएंगे,

जब आए हमारी याद तो, ज़रा सा बोल दिया करो,
जब हो मन उदास तो, ज़रा सा लबों को खोल दिया करो,
हमारी चाहतों का कुछ तो मोल दिया करो,
अनजाने में ही अपने जज़्बात, हमारे प्यार के रस में घोल दिया करो,

आपकी ज़ुल्फो के जैसे काली घटाएँ बनकर, आपके दिल की दर पर बरस जाएंगे,

आपके होठों के जैसे लाल रंग बनकर, आपको, प्यार के रंग में रंग जाएंगे,

जब आए हमारी याद तो, ज़रा सा बोल दिया करो,
जब हो मन उदास तो, ज़रा सा लबों को खोल दिया करो।

आपकी नज़रों का काजल बनकर, आपके ग़मों को काला कर जाएंगे,
आपके चेहरे का तेज बनकर, आपकी मुस्कान को घर लाएंगे,

जब आए हमारी याद तो, ज़रा सा बोल दिया करो,
जब हो मन उदास तो, ज़रा सा लबों को खोल दिया करो।

© dinesh@M