...

10 views

मेरा गाँव
मेरे गाँव का इतिहास पुराना
मईयल जिसका जन्मदाता माना
नियामतपुर है नाम पुराना
आज इसे पाबड़ा से जाना।
मेरे गाँव का हो रहा विकास
उन्नति के पथ पर अग्रसर है आज,
ब्रिटिश काल में बना बाजार
हर वस्तु हमे करे प्रदान,
विभिन्न विद्यालयों से बढ़ती शान
जो हैं शिक्षा के भंडार,
लड़कियों की शिक्षा के लिए
काॅलेज का हो गया विकास,
लोगों के स्वास्थय के लिए
हाॅसपिटल है हरदम तैयार
पशुओं का भी करते ख्याल
गाँव में अस्पताल है तैयार,
पंजाब नेशनल बैंक है शान
जो पैसे हमे करता प्रदान,
डाकघर से मिलती डाक
करे जो अपना काम आसान,
पैट्रोल डीजल के दो भंडार
करते सेवा, दिन रात प्रदान,
भारत गैस और जल घर भी
करते हमे सुविधा प्रदान,
शहर जाना किया आसान
फर्नीचर फैक्ट्री का गाँव में विकास,
गऊओं की सेवा के लिए
गोशाला गाँव के पास,
हम सबकी रक्षा के लिए
माँ चंडके का गाँव में निवास,
पंचग्रामी चबूतरा, है गाँव की शान
उन्नति के पथ पर बना रहे
मेरा गाँव है महान्
मै अपने गाँव को
करती हूँ सलाम।