...

5 views

मुरली मोहे बनाय
मुरली मोहे बनाय श्याम मेरे
अधरन लीजै लगाय श्याम मेरे।

मैं राधा तुम बिन आधी,
कान्ह मोरे,तुम जीवन धन प्यारे।
तुझ बिन तरपूं ऐसे जैसे,
तरपत मीन, बिनु वारि।

बांह पकड़ लो, पार लगा दो
जीवन किस विध धारूं
तेरे दरस की प्यासी राधा
हर पल राह निहारूं।

तुम हो बसे मेरी श्वास श्वास...