...

6 views

किस किसको कहूं में "Happy teacher's day".
किस किसको कहूं में "Happy teacher's day".
यहाँ मुझे हर कोई कुछ ना कुछ सिखाया।
कोई मुस्कुराना सिखाया तो
कोई दर्द सहना सिखाया।
कोई हाथ थाम कर चलना सिखाया तो
कोई धक्का मार कर फिर से उठना सिखाया।
कोई आँसू से लड़ना सिखाया तो
कोई खुल कर हंसना सिखाया।
जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।
आज रो भी दूं तो दर्द नहीं होती,
और हंस भी दूं तो खुशी नहीं मिलती।
गुस्सा करने की वजह भी नहीं मिलती और
शांत रहने की कोशिश भी नही करती।
लढना छोड़ दी में हालातों से,
अब तो मैं जिंदगी से कुछ मोह भी नहीं रखती।
किस किसको कहूं मैं "Happy teacher's day",
कोई मुझे सबक सिखाया तो
कोई प्रेम करना सिखाया।
कोई आंख बंद करके सब कुछ सहना सिखाया तो,
कोई आवाज उठाना सिखाया।
हे ईश्वर,
शायद तूने की सब कुछ किया और कराया।
तो तुझे क्यों न बोलूं मैं,
हे ईश्वर ,

"Happy teacher's day" !
© dikshya