...

23 views

"" कुछ सवाल..... ?? ""
"" आंखों में यह "लाल रंग " की " तस्वीर" रख-कर ,
तुम होठों पर ये "झूठी" मुस्कान क्यों रखते हो ?
प्यार तुम इंसान से करते हो ,
और इजहार तुम हवा , घटा और धूप से क्यों करते हो...... ?



तुम हकीकत कहते हो ..!! तो क्यों सबको ख्वाब लगता है ?
तुम शिकायत करते हो... !! तो क्यों इन लोगों को मजाक लगता है ?
कितनी "शिद्दत" से तुम इन बेवफाह लोगों के सामने अपने "जज्बात" जाहिर करते हो... !!
फिर भी क्यों ? आखिर क्यों ? ये सब इन दुनिया-वालों को इत्तेफाक लगता है... ?



यह कोई छोटी बात नहीं , जिसे यूं-ही जाने दिया जाए ,
अगर खुदा है ? तो क्यों ? ना उस-से ही पूछ लिया जाए ......,
वो क्या बोलेगा ? वो तो तुम्हारे हालात तक जानना नहीं चाहता ,
फिर आखिर तुम्हारा दिल सच्चाई जानते हुए क्यों ? कुछ बोलना नहीं चाहता..... !!



तुम्हारा "दिल" किसी को "दिल" से चाहे तो लोग क्यों ? तुम्हें सजा देते है ....,
तुम सब-की खुशी बचाने में रहते हो और कोई अजनबी आकर तुम्हें क्यों ? रुला देते हैं ...... !!



कुछ लोगों की खुशी...