...

5 views

Tum
जो मैं तुम्हे अपनी नजरों से दूर करूंगा
मैं तुम्हे अपनी यादों में मशहूर करूंगा।
तुमसे से फिर कभी ना मिलने के इस कसक
को कैसे मैं खुद से दूर करूंगा ।
तुम्हारे ना होने से दिल और दिमाग कर बैठंगे एक दूसरे से बगावत
ये दिमाग बार बार कहेगा क्यों मैं इसे इतना मशहूर करूंगा
दिल कहेगा मैने जो इसे प्यार किया
इसे अपनी धड़कनों में शुमार किया।
इनके ना होते हुए भी इनका बेसब्री से इंतजार किया।
क्या ?इन्हे पाने की इस जिद को यही छोड़ दो
इनके नाम में किया था ये मैने दिल क्या अब धड़कना भी छोड़ दू!




© aman 8111819@