...

21 views

राधे -राधे -राधे
राधे राधे राधे,
कृष्ण की है ये राधे,
वादे वादे वादे,
कैसे तेरे ये वादे

कन्हिया गये द्वार्कापुरि रे,
राधा को क्यों ना लगी बात,
बुरी रे,
कह गए राधा से कान्हा,
मैं जरूर आउन्गा,
तुम्से दूर कभी ना जाउँगा

साल बीत गये आधे
कृष्ण के साथ करनी थी ढ़ेर सारी बातें,
राधे राधे राधे,
कृष्ण की ये है राधे,
वादे वादे वादे,
कैसे तेरे यें वादे

कृष्ण का जो इंतजार किया राधे ने अधिक,
दिलों व मस्तिष्क में कुछ ना था अतिरिक्त
उन्होंने अपना योग संदेश भी दिया,
राधा से ना रचाकर शादी,
प्रेम संदेश दिया

अध्यात्म व प्रेम का,
अनूठा ये संगम था,
दूर रहकर भी,
इश्क का संदेश दे गए प्यारे,
इनको ना तुम कर सकते न्यारे

राधे राधे राधे,
कृष्ण की ये है राधे
राधे राधे राधे,
कृष्ण की ये है राधे,
वादे वादे वादे,
कैसे तेरे ये वादे

© yeshu Goswami