...

24 views

कुछ तो है
#कुछ_करना_बाक़ी_है

कुछ तो है जो
मुझे सोने नहीं देता
रोक लेता है
हाथ थाम के मुझे
पास बैठा लेता है
कुछ ऐसा जो मुझे
बहुत बेचैन करता है
मेरी रातों की नींद से
खेलता है अक्सर
और कहता है
रूक मत अभी तो
तुझे बहुत कुछ
करना बाक़ी है
अभी तो ख़ुद से
कई जंग
लड़ना बाक़ी है
कुछ तो है जो
मुझे सोने नहीं देता…

©️डॉ.मनीषा मनी
© Dr.Manishaa Mani