...

2 views

जय हो सनातन धर्म की जय।।
गणेश जी, सरस्वती माँ , गायत्री माँ जैसे कोई ज्ञानी नहीं ,
शिव शक्ति जैसे पति- पत्नी की जोड़ी नहीं।
विष्णु -लक्ष्मी जैसे बड़ा कोई जीवन पालनहारा नहीं,
ब्रहमा जैसे बड़ा कोई रचनाकार नहीं।
दुर्गा माँ और काली माँ से बड़ी जैसी कोई निडर माँ नहीं ,
राम जी जैसे कोई बडे तीनों लोकों का स्वामी नहीं।
सीता जी जैसी कोई बड़ी नारी नहीं,
लव-कुश जैसे कोई बड़ा संतान नहीं । ...