...

16 views

एक ऐसा चेहरा ( सोनू सूद)
© copy right

एक ऐसा चेहरा सामने आया,
जिसने सिनेमा पर्दो पर विलेन।
तथा वास्तविक जीवन में हीरो बन,
असली हीरो का मतलब बतलाया।।
इस कोरोना महामारी में,
अपने ईश्वर रूप को बाहर लाया ।
सभी गरीबों, असाहयों को,
तन - मन-धन से अपनाया ।।
सोनू सूद सर ने कहा, सोनू सर ना बोल,
सोनू बोल या,भाई बोल।
यह शब्द कहकर हम सबके,
मन में अपना प्यार जगाया ।।
गरीबों , जरूरतमंदों तक,
खाना , कपड़ा पहुंचाया।
करोड़ों पैसे देकर,
जरूरतमंदों के नाम करवाया ।।
दिनों - दिन अपना,सहयोग बढ़ाया ,
ऑक्सीजन सिलिंडर का व्यवस्था करवाया।
खुद सड़क पर आकर,
लोगों को बसों से घर पहुंचाया ।।
कितने गुण लिखू मैं इनके,
लिखते-लिखते थक जाऊंगी मैं ।
भगवान भी इन्हें भेज कर खुश होंगे,
क्या सांचा भी बनाया हमने ।।

✍️ कंगना मिश्रा


@Anjana
@Kangana
@Writco
@saurabh

#WritcoQuote
#writers
#writcopoetrychallenge
#Writcopoetry
#Writing
#kavitavani
#kavidhai