...

4 views

कौरा काग़ज
कोरा काग़ज हैं पूछ रहा "
तुम आज नया क्या लाए हो ?

तैयार हूँ अब मैं भरने को
क्या कलम हाथ में लाए हो,,,!!

मन मे तुम्हारे जो है चल रहे
क्या वही विचार बताने आए हो

दिल पर तुम्हारे कुछ तो है बीत रही
क्या दिल का हाल सुनाने आए हो,,,!!

कोरा काग़ज हैं पूछ रहा "
तुम आज नया क्या लाए हो ?

तैयार हूँ अब मैं भरने को
क्या नया संदेशा लाए हो,,,!!

अपनी कविताओं के माध्यम से...