...

7 views

"खामोशी लगी गूँजने" (ग़ज़ल)


ख़ामोशी लगी गूँजने, बुलाता है कोई जैसे,
ना था अरबाब-ए-हिम्मत, के जाता वहीं फिरसे,

ख़ामोशी लगी गूँजने…..

मौज-ए-रवाँ दरिया की, दरख़्त-ए-चिनार जहाँ,
महकती-सी वो हवाएँ, ग़ुलाबी हुई ग़ज़ल जैसे,

ख़ामोशी लगी गूँजने…..

फिर हसरत-ए-जिगर, चाँदनी आब-ए-रवाँ पे,
मैं हूँ, ये रात, ये तन्हाई, वो ही नहीं है जैसे,

ख़ामोशी लगी गूँजने, बुलाता है कोई जैसे,
ना था अरबाब-ए-हिम्मत, के जाता वहीं फिरसे,


ASHOK HARENDRA
© into.the.imagination