...

3 views

पक्षपात
बेहद उलझन भरा है
किसी शख्स की काबिलियत को उसकी बेज़ार सोच से अलग करना
कितना मुश्किल भरा है हुनर को नियत से अलग करना
कितना मुश्किल भरा है किसी की सोच का अन्दाजा करना
कितना मुश्किल है
कितना मुश्किल है किसी के हुनर को पसंद करके सोच को नज़रअंदाज करना
कितना आसान है बिना कुछ भी जाने मान लेना के तय है मेरा सही होना
कितना...