...

6 views

एक किसान की व्यथा
पूरे जगत का पेट पालकर पालनहार बनता है;
नाम उसका किसान कहलाता है।

तपती धूप में हल चलाने से कभी नहीं घबराता है;
लेकिन जीवनभर लगन चुकाता ही रह जाता है।

आंधी तूफानों से भी जूझ कर फसल बोता है;
पर फिर भी फसलों का सही दाम नहीं मिल पाता है।

अपने उज्जवल भविष्य के लिए नई सरकार का इंतजार किया करता है;
लेकिन खुद ही सरकारी सियासतों के चंगुल में फस कर रह जाता है।

छोटे से मकान में...