...

12 views

मेहनत दर -वदर
मुड़ते रास्तों पर चलना तुम🌷
हजार कांटो में खिलना तुम❣️

टूट कर भी जुड़ने की कोशिश करना🌷
खुदा से रूबरू होकर खुदा ना बनाना तुम❣️

किस्मत के भरोसे ज़िंदगी न खो देना🌷
मेहनत दर -वदर करना तुम❣️

खुशियों को समेटना अपनी झोली में🌷
लेकिन उन पर कभी घमंड न करना तुम❣️

वक्त हैं हालातों के साथ बदल जाएंगे🌷
ऐसे इस तरह थक कर मत बैठना तुम❣️

आज समाज से ताने सुन लेना🌷
और खनकती तालियों का इन्तजार करना तुम ❣️




© Nik.🦋