...

4 views

मुस्कुराते हुए चेहरे 😊😊😊😊🥺🥺🥺🥺
आज कल चेहरे पर मुस्कान उसी के है जो
हर गम सहकर मुसुकरा रहा है

लेकिन उस मुस्कान के पीछे की वजह
किसी ने जानने जी जरूरत नही समझी

सिर्फ एक मुस्कुराहट देखी और लोग आगे बढ़ गए
लेकिन कभी किसी ने ये जानने की कोशिश नही करी ये मुस्कुराहट के पीछे क्या है

बस लोग अपना दुख जानते है
उनके दर्द से बड़ा कोई दर्द नही है

दर्द किसी के एक जेसे नही होते लेकिन
सभी खुश भी तो नहीं रहते

अकेले में जो मुस्कुराए वो दुनिया से अपनो से हार गया है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है

न अपने न दोस्त कोई भी नही जो झूठी तसल्ली दे
सब भूल जा नई जिंदगी की शुरुआत कर नही ऐसा कोई नही है

है तो बस दूसरो के दर्द को देख हसने वाले
दूसरे को खुशी देख कर जलने वाले

इंसान खुद के लिए मुसीबत इसलिए बन जाता है
क्योंकि वो सोचता है वो अकेले सब कुछ ठीक कर सकता है

लेकिन ये वो भूल जाता है एक उंगली में चोट लग जाने पर सभी उंगलियां कमजोर होने लगती है
लेकिन जेसे ही वो ठीक होती है

वैसे ही एक मुट्ठी बन फुल पॉवर मुक्का बन जाता
है जेसे किसी के मुंह पर पड़े तो उसका मुंह टूट जाए

वैसे ही हम इंसान है फैमिली हमारी नीव है
बड़े लोग जड़ है अगर पत्ते तोड़ो कुछ नही होगा
डाली तोड़ो कुछ नही होगा फल तोड़ो कुछ नही होगा वही थोड़ी सी जड़ गलती से काट दी जाए पूरा पेड़ सूख जाता है

सिर्फ एक गलती

वैसे ही हमारे रिश्ते होते है हम थोड़ी थोड़ी बात में झगड़ा कर अलग होने की बात करते है हमारे बड़ो के दिल पे क्या बीती वो कोई नही समझता वो फिर भी मुस्कुराते है

हमारे लिए हम उनकी झुटी खुशी सच मान उनका दर्द नही देख पाते

और अलग हो जाते है धीरे धीरे जड़ कमजोर होने
लगती है और एक दिन वो सुख जाति है

लाख कोशिश करने पे भी कुछ नही होता

वैसे ही हमारे बड़े लोग वो हमसे दूर हुए वो अपने पास नही आयेंगे

मुस्कुराहट के पीछे का दर्द जो समझ जाए वो कभी दुखी नही हो सकता

जो जड़ से दूर रहना चाहते है कभी पेड़ बन कर अपनी जड़ नही फैला सकते क्योंकि खुद एक जड़ उन्होंने सुखा दी वो अपनी जड़ नही फैला सकते

सिवा अपने और सच्चे दोस्त के कोई अपना दर्द नही बाटेगा

सच्चे अच्छे बनो

😊😊😊😊😊
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......