...

8 views

कृष्ण..
नटखट शरारत कर मन भावन तू,
मीठी-मीठी बातें कर दिल चुरावत तू,
रास रचाए -चैन चुराए,
अपनी मुरली सन्ग सबको नचाये।

लाखो है दीवानी तेरी,
पर राधा जैसी कोई ना अलबेली,
जिसने चुराई नींद तेरी,
बसी मन में मेरे कान्हा के,
कि राधा-राधा कर अब कान्हा मन भावन सबके।

देखी न ऐसी यारी वारी- वारी जाए सारी दुनिया दारी,
छोडी सब कुछ उस यारी पर जिसका कोई समझ नहीं पाया मोल,
स्वयं उदाहरण बनके खड़े हुए मनमोहन चितचोर।

बन के सारथी दिखाया धर्म का मार्ग,
नंद गोपाल प्रकट हुए देने अर्जुन को धर्म का ज्ञान,
है यह यशोदा मैया के दुलारे,
सारी गोकुल के पालन हारे ,
गोपियों के आंखों के तारे,
दिया जिसने विश्व को ज्ञान,
देवकी नंदन तुम्हें प्रणाम।

© poemfeast

#poem #WritcoPoemChallenge #writcopoem #hindipoem #writer #writersofinstagram #poemoftheday #Hindi