तेरा चेहरा मेरी ज़िंदगी की तरह उदास क्यों है
तेरा चेहरा मेरी जिंदगी की तरह उदास क्यों है ,
तू दूर है मुझसे पर तेरी याद मेरे पास क्यों है !
कहाँ गुम हो गयी तेरे चेहरे की हँसी ,
अब क्यों नहीं दिखती मुझे तेरे बातों में खुशी !
तू अकेले में बैठ के कुछ सोचती है ,
तेरी आँखों मे ये आँसू क्यों है ,
तेरे लबों पे आज भी मेरा...
तू दूर है मुझसे पर तेरी याद मेरे पास क्यों है !
कहाँ गुम हो गयी तेरे चेहरे की हँसी ,
अब क्यों नहीं दिखती मुझे तेरे बातों में खुशी !
तू अकेले में बैठ के कुछ सोचती है ,
तेरी आँखों मे ये आँसू क्यों है ,
तेरे लबों पे आज भी मेरा...