
4 views
छुपाकर रखना चाहती हूं
तेरे हर एहसास को छुपाकर रखना चाहती हूं
तेरी आंखों की चमक का राज होना चाहती हूं
झलक आए जो छोटा सा कतरा आंसू उस खुशी का राज होना चाहती हूं
नहीं चाहिए फूलों की माला मुझसे आई तेरे चेहरे पर मुस्कान की झलक चाहती हूं
तेरे सीने से लिपट आई वो बेफिक्री की नींद में सोना चाहती हूं
तेरे हर एहसास को छुपाकर रखना चाहती हूं
श्याम की ठंडी हवा सी तुझ संग बेफिक्र उड़ना चाहती हूं
तेरे हाथों में हाथों को समेटे सुकून से चलना चाहती हूं
तेरे हर गम हर तकलीफ से बेखौफ लड़ना चाहती हूं
अपनी कामयाबी के हर क़दम तेरे साथ बढ़ना चाहती हूं
तेरे हर एहसास को छुपाकर रखना चाहतीं हूं।
..........
अंजली राजभर
तेरी आंखों की चमक का राज होना चाहती हूं
झलक आए जो छोटा सा कतरा आंसू उस खुशी का राज होना चाहती हूं
नहीं चाहिए फूलों की माला मुझसे आई तेरे चेहरे पर मुस्कान की झलक चाहती हूं
तेरे सीने से लिपट आई वो बेफिक्री की नींद में सोना चाहती हूं
तेरे हर एहसास को छुपाकर रखना चाहती हूं
श्याम की ठंडी हवा सी तुझ संग बेफिक्र उड़ना चाहती हूं
तेरे हाथों में हाथों को समेटे सुकून से चलना चाहती हूं
तेरे हर गम हर तकलीफ से बेखौफ लड़ना चाहती हूं
अपनी कामयाबी के हर क़दम तेरे साथ बढ़ना चाहती हूं
तेरे हर एहसास को छुपाकर रखना चाहतीं हूं।
..........
अंजली राजभर
Related Stories
8 Likes
1
Comments
8 Likes
1
Comments