...

10 views

वहम टूट जाता है....💔
कभी कभी कितना मुश्किल होता है न ,
खुद को ये समझाना कि...
कोई हमेशा के लिए नही होता.....

कितना मुश्किल है ये खुद को यकीन दिलाना की,
कि हम इक उम्र बस इसी वहम में बिता देते हैं....!!!

कि हम जैसा उसके लिए
कोई और कभी होगा ही नही ,
जबकि जगह बदलती रहती हैं अक्सर....!?

और लोग आते जाते रहते हैं
भर जाते हैं मन एक ही इंसान के साथ रहते रहते,
शायद एहसास वैसे ही न रह पाते हों,
जैसे पहले थे ...!!

किसी एक को हमेशा अपने मन में
सहेजकर रखना हर...