...

12 views

शायरी और शायर
शायरी मिली शायर को महबूब खो कर आया
जो भी आया इश्क के रस्ते से वो रो कर आया
के अब तो होती है बरसात तो लगती कतरा है
मैं अपना वजूद यूं अश्कों में हूं डूबो कर आया
रूह तक पहुंच चुकी है बदबू मैले दामन की
मैं अपना जिस्म किसी जिस्म में पिरोकर आया
जो मुझको देता नही है जैब , पर मैं क्या करूं
हवस में पागल था "दीप" वो भी कर आया
तरस आता है सज्जा ए मौत मांगी , ना मिली
कैसे गुजरेगी तमाम उम्र, सोच दिल भर आया

© शायर मिजाज