...

5 views

प्यार
यह वह दौर है साहब जहां आशिकों को पागल कहा जाता है

जिंदगी पर बस इतना ही लिख पाया हूं
मैं बहुत मजबूत रिश्ते थे मेरे बहुत कमजोर लोगों के साथ

दर्द हर इंसान को बदल देता है
कुछ को चिड़चिड़ा तो कुछ को खामोश कर देता है

कभी वफा तो कभी बेवफाई के साथ रहते हैं कौन कमबख्त कहता है कि हम अकेले रहते हैं
तेरी यादों के साथ रहते हैं

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो सिर्फ हमारे सामने ही हमारे होते
आनेवाला पल जानेवाला है हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो पल जो यह जाने वाला है

कह देते कि सदा तेरे साथ रहूंगी शायद मुझसे बहुत प्यार करती थी उदासी मेरी

जो सच में मुझसे प्यार करेगा वह तुम्हें कभी दूर नहीं जाने देगा चाहे हालात जितने भी मुश्किल क्यों ना हो

यूं तो ए जिंदगी तेरे दर्द से शिकायते बहुत हैं मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो वहां कतारे बहुत है

कभी फुर्सत में मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो जिनके सीने में दिल नहीं तुम धड़कती हो

जरूरी नहीं कि जब प्यार हो तभी अल्फाज निकले कभी अल्फाजों को महसूस करो तो भी प्यार हो जाएगा

क्या कहूं तेरे बारे में बोलना चाहता हूं लेकिन भूल नहीं पाता और अब याद करने की कोई वजह नहीं

यार बस इतना बताना और हां सच बताना मुझे तो तकलीफ होती है हर दिन लेकिन क्या तुझे महसूस भी नहीं होता