...

26 views

मेरी सबसे सुखद प्रेरणा तुम हो 🙃❣️❣️
मुझे कवितायें
लिखने का शौक तो था 🙃
और उसके लिए
मैं अक्सर अलग अलग
प्रेरणा खोजता था 😁

पर तुम्हारे आने के बाद
मेरी कवितायें
कुछ जीवंत सी हो गयी 😃

मैंने जब जब
तुम्हें लिखा होगा 🤣
अक्सर मुझसे लोगों ने पूछा
किसके लिए लिखे हो 🤔🤔

और हो सकता कभी
तुम भी पूछ ली हो 🤔
मैंने हमेशा बस ये कहके
टाल दिया सबको
कि lines है बस 😇😁

मुझे ज्यादा नहीं पता ...