महादेव कहलाता है..
जब शांत बैठता है आसन मे,
पूरे जगत का वो ज्ञाता है,
संभालता सारे ब्रह्माण्ड को है,
और शंभु अवतार कहलाता है.
जब नाचता है वो तांडव मे,
भीषण प्रलय मचाता है,
आँख तीसरी खुलती है,
और रुद्र अवतार कहलाता है.
जो बांटता सबमें अमृत है,
खुद विष को पी जाता है,
हर देव पूजते है जिसको,
और महादेव कहलाता है.
जब काल पनपता है धरती पे,
कोई पार ना उससे पाता है,
फिर काल का काल वो बनता है,
और महाकाल कहलाता है.
© Sanad Jhariya
पूरे जगत का वो ज्ञाता है,
संभालता सारे ब्रह्माण्ड को है,
और शंभु अवतार कहलाता है.
जब नाचता है वो तांडव मे,
भीषण प्रलय मचाता है,
आँख तीसरी खुलती है,
और रुद्र अवतार कहलाता है.
जो बांटता सबमें अमृत है,
खुद विष को पी जाता है,
हर देव पूजते है जिसको,
और महादेव कहलाता है.
जब काल पनपता है धरती पे,
कोई पार ना उससे पाता है,
फिर काल का काल वो बनता है,
और महाकाल कहलाता है.
© Sanad Jhariya