मैंने दुनिया एक बनाई।
मैंने दुनिया एक बनाई
तुमने मुझको बांट दिया
मैं तो तुम सब का था
क्यो टुकड़ों में काट दिया
दुनिया थी एक कोरा कागज
लकीरों में उसे बांध दिया
तुम सा एक बनाया मैंने,
एक बनाया तुमको साथ
रूप रंग में खो गए,
असली स्वरूप
मेरा तुम भूल गए।
मुझको तुमने रंग दिया,
हरित रक्त और स्वेत से।
भूल गए बनाया तुम सबको,
मैंने एक ही रेत से ।
चार घरों में बैठा हूं,
अपनी पहचान खो...
तुमने मुझको बांट दिया
मैं तो तुम सब का था
क्यो टुकड़ों में काट दिया
दुनिया थी एक कोरा कागज
लकीरों में उसे बांध दिया
तुम सा एक बनाया मैंने,
एक बनाया तुमको साथ
रूप रंग में खो गए,
असली स्वरूप
मेरा तुम भूल गए।
मुझको तुमने रंग दिया,
हरित रक्त और स्वेत से।
भूल गए बनाया तुम सबको,
मैंने एक ही रेत से ।
चार घरों में बैठा हूं,
अपनी पहचान खो...