...

1 views

social conservation mother,mother land &mother tongue
जिस धरा पर गूँज है
माँ, माटी(जन्मभूमि),मातृभाषा की,
इनके प्रेम, सम्मान की
इनके आदर, सत्कार की
इनके मान, अभिमान की
इनके अस्तित्व, संरक्षण की
वह धरा जग में उपजाऊ है पूर्ण मानवता की || वह धरा राह दिखाती मानव जाति के उत्थान की||

है ये मानवता की अदृश्य नदियाँ |
जिन्हें मानवता को सीचते बीत गयी सदियाँ |
हर मानव उपकारी ऋणी है इनका |
हर मानव को पहला संरक्षण मिला है इनका |
हर मानव की काया सजाने में हाथ है इनका |
अब हमे सुखने न देना होगा अस्तित्व इनका |
यदि चूक हुआ संरक्षण, संवर्द्धन में इनका|
एक दिन भारत बनेगा;
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, रेगिस्तान जैसा ||


माँ, माटी, मातृभाषा को समर्पित
🙏