...

10 views

मेरे सपने
यू सपनो में ही,,
मेरी जिंदगी निकल जायेगी,,
हकीकत की मार,,
मुझे बड़ा रुलाएगी,,
प्यार की पाठ जो पढ़ रही हुं,,
उसके मिलने के बाद,,
सब भूल जाऊंगी,,
जिंदगी नही चलती,,
फिल्म की तरह,,
उससे मैं ये सीख जाऊंगी,,
दिल में जितने अरमान है,,
उसके साथ सच करने को,
उन ख्वाबों को छोड़ के,
आगे बढ जाऊंगी।