...

42 views

हम लड़के 🤦।
जो चाहत है उसी का विचार है, जो विचार है उसी का सब कारोबार है।

है सरल ज़िंदगी हमारी,हम लड़कों का सीधा सा व्यवहार है।

चाहत एक होती नहीं आपकी, और विचारो की तो जैसे भरमार है ;
समझे केसे कोई आपको मोहतरमा,आपकी कहानी में तो अनेकों किरदार है।

है सरल ज़िंदगी हमारी,हम लड़कों का सीधा सा व्यवहार है।

बाते हमारी सुलझी हुई , पेचीदगी को रखा दरकिनार है ;
स्पष्ट भाषी और सरल जीवन वाले हम साधारण से बरखुरादार है।

है सरल ज़िंदगी हमारी, हम लड़कों का सीधा सा व्यवहार है।

शिकायत आपको किस बात से है, नाक पर गुस्सा क्यों रखा तय्यार है ?
हमारी गलती से तो वाकिफ करवा दो हमे हुस्न-ए-मल्लिका ,
आपकी पेश-ए-खिदमत में खड़ा सजा का हकदार है।

है सरल ज़िंदगी हमारी, हम लड़कों का सीधा सा व्यवहार है।

कायल है हम फिर भी आपके, हुस्न जो आपका हथियार है ;
भूल जाते है सब बीती बाते, आपकी निगाहों का जब होता दीदार है ।

है सरल...