...

1 views

आज भी कितने पास है

तु मिल कभी तुझको बताना है ,
तेरे जाने के बाद कितने दिलो से खेले है .

घिरा रहता हूँ लोगो की भीड़ में ,
पर सच कहु तो तेरे बिन आज भी अकेले है .

वो गलीयां आज भी तेरी याद दिलाती है मुझको,
जीन पर कभी तेरे साथ मे घुमा करता था.

कुछ तो बात थी तेरी आँखों में जो वेबजह ही इनको चुमा करता था .

तु मिल कभी तुझको बताना है, क्या दिल के जज्बात है .
कहने को तो दूर है अब ,पर आज भी कितने पास है .
आज भी कितने पास है .
(R. k . yadav )