...

6 views

तेरे शहर
आज तू मुझे खो जाने दे ,
उन सर्दी में मेरा भी दम घुटता है ।
आज बस तू गुजर जाने दे ,
शहर तेरा है , पर साथ मेरा छूटता है ।।

रोक ले तेरे शहर को ,
खामोका यादों की बारिश कराता है । ।
पता है तुझे और लौटना नही है ..
मुसाफिर हूं , फिर भी ...